इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : गैस टैंकर ब्लास्ट में झुलसे 4 मजदूरों में से 2 की मौत, 12 अगस्त को गैस टैंकर में कटिंग के दौरान हुआ था हादसा

इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में 12 अगस्त शनिवार दोपहर को ट्रांसपोर्ट नगर में एक गैस टैंकर की कटिंग करते समय उसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ था। घटना में 4 मजदूरों घायल हुए थे। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी मजदूर वेल्डिंग का कार्य करते थे।

इलाज के दौरान हुई मौत

ये घटना 12 अगस्त की है। ट्रांसपोर्ट नगर की एक जगह पर एचपी गैस टैंकर की कटिंग का काम चल रहा था। वहीं पर बाहर से आए एक गैस के टैंकर को काटते वक्त यह ब्लास्ट हुआ। इसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था। रविवार सुबह सलीम और दीपक नामक मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

1 किलोमीटर दूर सुनाई दी थी धमाके की आवाज

टैंकर ब्लास्ट का धमाका इतना जोरदार था कि लगभग 1 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज से आसपास के कई रहवासियों के शीशे टूट गए।

घरों के शीशे फूट गए

भंवरकुआं जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में टैंकर कटिंग और गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है। वहीं पर 1 एचपी गैस के पुराने टैंकर को काटने का काम किया जा रहा था। तभी वहां इतनी तेज धमाका हुआ था कि इलाके के आसपास अफरा-आफरी मच गई थी। वहीं धमाके की आवाज लगभग 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। कई रहवासियों के घर के शीशे फूट गए थे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में गैस टैंकर में कटिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट, 1 KM तक सुनाई दी आवाज, आसपास के कई घरों के टूटे शीशे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button