
ग्वालियर। दो मासूम बच्चियां अपने पापा की शिकायत लेकर पुलिस थाने भितरवार पहुंच गई। जहां दोनों मासूम बच्चियां ने थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा से पापा की शिकायत की। इतना ही नहीं बच्चियां ने कहा कि पुलिस अंकल…, पापा ने मम्मा को बहुत मारा आप उन्हें पकड़ लो।
थाना प्रभारी ने सुनी बच्चियों की पीड़ा
ये पूरा मामला भितरवार का है। जहां 8 और 9 साल की मासूम बहनें पुलिस थाने पहुंची और अपने ही पापा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। बच्चियां मासूमियत से बोली पुलिस अंकल पापा मम्मा को बहुत मारते हैं, उनको पकड़ लो। यह सुनकर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने दोनों बच्चियों की पूरी बात को सुना और उनके घर जाकर मम्मी पापा से बात की।
माता-पिता को दी समझाइश
थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा बोले- मासूम बच्चियां शिकायत लेकर पुलिस थाने आई थी। दोनों बच्चियों की बातें सुनने के बाद उनके घर मम्मी-पापा से मिले। जहां दोनों को समझाइश दी कि आगे से झगड़ा ना करें, जिससे इसका प्रभाव बच्चों पर ना पड़े।
#ग्वालियर : 8 और 9 साल की दो मासूम बहनें अपने पापा की शिकायत लेकर पहुंची #पुलिस_थाने। बोलीं- पुलिस अंकल… पापा ने मम्मा को बहुत मारा, आप उन्हें पकड़ लो। #भितरवार का मामला।@MPPoliceDeptt @GwaliorComm @GwaIiorPolice #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/sje9SAGjfz
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 23, 2023