
इंदौर। प्रदेश में बारिश के कारण पुराने और जर्जर भवनों के गिरने की वारदातें सामने आ रही है। इसी कड़ी में इंदौर में जर्जर स्कूल की इमारत गिरने के बाद गोदाम की छत का छज्जा गिरने की घटना सामने आई है। मलबे में दो हम्मला दब गए। एक हम्माल की उपचार के दौरान मौत हो गई। छज्जा गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका लाइव फुटेज सामने आया है। घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है।
ट्रक का सामान खाली कर रहे थे हम्माल
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका स्थित सूर्या कंपनी के गोदाम का बताया जा रहा है। इलेक्ट्रिक गोदाम पर ट्रक का सामान खाली कराने के लिए हम्माल पहुंचे थे। समान खाली करते समय अचानक से गोदाम के छत का छज्जा गिर गया, जिससे वहां पर काम कर रहे दो हमाल दब गए। घटना में घायल हम्माल अर्जुन की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की शुरू कर दी है।
#इंदौर_ब्रेकिंग : छत की दीवार का छज्जा गिरा, दो हम्माल मलबे में दबे, एक की मौत, इलेक्ट्रिक गोदाम पर ट्रक का सामान खाली कराने पहुंचे थे हम्माल, घटना का #सीसीटीवी फुटेज आया सामने, #लसूड़िया_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #CCTV @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/bb9EinUWw7
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 18, 2023