ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

RGPV में भिड़े छात्रों के दो गुट, फिर कैंपस के बाहर एक युवक का सिर फोड़ा, जानें पूरा मामला

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। कैंपस में दो छात्रों ने मामूली बात पर एक छात्र के साथ मारपीट कर दी। बाद में दोनों कॉलेज के गेट के बाहर आए तथा होटल में नाश्ता कर रहे एक ठेकेदार से उलझ गए। विवाद बढ़ले पर उन्होंने ठेकेदार के सिर पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मारपीट व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाली-गलौज कर की मारपीट

गांधीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवांक ब्रहें पिता शिशिर कुमार ब्रह्में (21) टनाटन ढाबे के पास अयोध्या नगर में रहता है। वह आरजीपीवी में ऑटो मोबाइल चतुर्थ वर्ष का छात्र है। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे वह पेपर देकर अपने दोस्त यश व दुष्यंत के साथ कमरे से बाहर निकला था। तीनों इलेक्ट्रानिक डिपार्टमेंट के सामने पहुंचे तभी इसी कॉलेज के छात्र हिमांशु व योगेन्द्र वहां पर आए। उन्होंने एक छात्र के बारे में पूछा, इस पर ब्रहें ने कहा कि उसे नहीं पता। इसी बात पर दोनों भड़क गए तथा गाली-गलौज करते उन्होंने ब्रहें के साथ मारपीट कर दी।

गांधीनगर थाने में FIR दर्ज।

गेट के बाहर युवक का सिर फोड़ा

इसके बाद हिमांशु व योगेन्द्र गेट से बाहर जाकर होटल में बैठ गए। यहां पर उन्होंने पहले से ही नाश्ता कर रहे नदीम खान के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मना करने पर उन्होंने किसी नुकीली चीज से नदीम खान के सिर पर वार कर दिया। नदीम के सिर से खून निकलने लगा तो योगेन्द्र व हिमांशु मौके से भाग निकले। नदीम खान हिनोतिया इलाके में रहता है तथा आरजीपीवी के आईटी पार्क में ठेकेदारी करता है। पुलिस ने सूचना मिलने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

RGVP ने आरोपी छात्रों को भेजा नोटिस

इधर, मारपीट के शिकार छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायत के बाद RGVP ने आरोपी छात्रों को नोटिस भेजा है। नोटिस में 27 दिसम्बर को उपस्थित होकर सभी को जवाब देना होगा।

ये भी पढ़ें-  इंदौर फर्जी मार्कशीट मामला : रांची से गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार, ऑनलाइन ढूंढते थे अपने ग्राहक

संबंधित खबरें...

Back to top button