जबलपुरमध्य प्रदेश

दो सीएमओ और दो उपयंत्री को किया गिरफ्तार, पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने पर जबलपुर EOW ने की कार्रवाई

मध्य प्रदेश में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं आज पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले निवाड़ी जिले के जेरोन 2सीएमओ और 2 उपयंत्री को जबलपुर ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में आरोपियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा में मिली शिकायत पर सस्पेंड करते हुए ईओडब्ल्यू को जांच के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें: CGST के सुपरिटेंडेंट को 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा; 1 करोड़ की GST रिकवरी के बदले में मांगे थे रुपए, भोपाल में CBI की कार्रवाई

13 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

इस मामले में ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि निवाड़ी जिले के जेरोन क्षेत्र में आयोजित सभा के दौरान पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीएम शिवराज सिंह ने तत्कालीन जेरोन सीएमओ और दो उपयंत्री को निलंबित कर दिया था। ईओडब्ल्यू को मामले में जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले की विवेचना निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी कर रहे थे। 4 साल बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू ने प्रकरण में 13 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने, भ्रष्टाचार करने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज किया।

इनको किया गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू ने जांच के आधार पर गुरुवार को नगर परिषद जैरोन खालसा के तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा व नवाब सिंह और तत्कालीन 2 उपयंत्री सृजन गुप्ता व अभिषेक सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। सभी को विशेष न्यायालय टीकमगढ़ में पेश किया गया। जहां से चारों को जेल भेज दिया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button