
मध्य प्रदेश में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं आज पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले निवाड़ी जिले के जेरोन 2सीएमओ और 2 उपयंत्री को जबलपुर ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में आरोपियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा में मिली शिकायत पर सस्पेंड करते हुए ईओडब्ल्यू को जांच के निर्देश दिए थे।
13 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
इस मामले में ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि निवाड़ी जिले के जेरोन क्षेत्र में आयोजित सभा के दौरान पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीएम शिवराज सिंह ने तत्कालीन जेरोन सीएमओ और दो उपयंत्री को निलंबित कर दिया था। ईओडब्ल्यू को मामले में जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले की विवेचना निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी कर रहे थे। 4 साल बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू ने प्रकरण में 13 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने, भ्रष्टाचार करने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज किया।
इनको किया गिरफ्तार
ईओडब्ल्यू ने जांच के आधार पर गुरुवार को नगर परिषद जैरोन खालसा के तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा व नवाब सिंह और तत्कालीन 2 उपयंत्री सृजन गुप्ता व अभिषेक सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। सभी को विशेष न्यायालय टीकमगढ़ में पेश किया गया। जहां से चारों को जेल भेज दिया।