इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खंडवा : कुंड में नहाते समय दो मासूम बच्चे डूबे, दोनों की मौत, गोताखोरों ने बाहर निकाले शव

खंडवा। रामनगर क्षेत्र में आबना नदी की किनारे बने कुंड में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 10 बजे दोनों बच्चे कुंड पर नहा रहे थे, तभी दोनों की गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहाते समस गहरे पानी में चले गए

जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर निवासी कार्तिक उर्फ कान्हा (12) पिता राजेश पांचोरे और गौरव उर्फ अनमोल (10) पिता केदार अपने दोस्त के साथ रामनगर के पीछे आबना नदी की किनारे बने कुंड में नहाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान नहाते समय कार्तिक और गौरव गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों बच्चों को डूबता देख उनसे पास तैर रहा दोस्त पानी से बाहर निकलकर आया।

पुलिस ने निकलवाया शव

इसके बाद युवक ने घर आकर लोगों को बताया कि कार्तिक और गौरव डूब रहे हैं। तत्काल लोग उन्हें बचाने के लिए नदी पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों कुंड में समा गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP News : नर्मदा में नहाते समय डूबा युवक, धरमपुरी विधायक ने गहरे पानी से बाहर निकाला शव

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button