
मप्र रतलाम में हादसे के बाद हंगामा हो गया। शिवगढ़ कस्बे में 2 बसों की भिड़ंत के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बस ड्राइवर और उसके साथी को पीट दिया। जिससे गुस्साए बस ऑपरेटरों ने शिवगढ़ में बसें खड़ी कर चक्काजाम कर दिया।
रास्ते में शिक्षक को भी पीटा
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दो बसों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बस ड्राइवर और उसके साथी के साथ मारपीट दिया। जिससे गुस्साए बस ऑपरेटरों ने शिवगढ़ में बसें खड़ी कर चक्काजाम कर दिया। इसी बीच दोनों पक्ष जब शिवगढ़ थाने पहुंचे तो गुस्साई भीड़ ने रास्ते में बाइक से जा रहे एक शिक्षक को भी पीट दिया। साथ उनकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मामला
पुलिस ने इसमें दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं चक्काजाम के बाद पुलिस प्रशासन बस ऑपरेटरों को समझाइश दी गई।
रतनगढ़ गांव में पुलिस पर पथराव, एक जवान घायल
इधर, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पाडलिया घाट से कुछ लोगों ने एक युवती का अपहरण कर लिया व उसे ग्राम रतनगढ़ पीठ ले गए। सूचना मिलने पर बाजना थाना प्रभारी दल के साथ युवती की तलाश में रतनगढ़ पीठ गया तो आरोपितों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया। इससे एक जवान घायल हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवती नहीं मिली। पुलिस दल वापस लौट आया। पुलिस युवती और आरोपितों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: दमोह में स्कूल जा रहे 5 साल के मासूम को ट्रक ने कुचला, मौत; गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम