
इंदौर। 15 अगस्त को शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। वहीं एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद तीनों आरोपी बाइक पर भागते हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए थे। पुलिस द्वारा दो आरोपियों से घटना के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। घटना को लेकर सूत्रों की माने तो सुपारी लेकर यात्रा पर बम फेंकने की जानकारी भी सामने आ रही है, लेकिन पुलिस के आलाधिकारी अभी इस बिंदु पर जांच कर रहे हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी दो आरोपी की गिरफ्तारी की बात ही सामने आ रही है।
दो गिरफ्त में, तीसरे की तलाश जारी
छत्रीपुरा थाना प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को इलाके से निकल रही तिरंगा यात्रा पर तीन बदमाशों द्वारा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई थी। जहां पर देर रात दो आरोपी विजय पिता राजू मालवीय निवासी जयश्री नगर एवं राकेश पिता मोहनलाल प्रजापति व्यास नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पेट्रोल बम फेंकने वाला अन्य तीसरा आरोपी घनश्याम निवासी नगीना नगर अभी फरार बताया जा रहा है। घटना को लेकर पुलिस आरोपियों से अन्य जानकारी जुटा रही है और तीसरे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
#इंदौर : 15 अगस्त को #तिरंगा_यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक तलाश जारी। घटना के बाद तीनों आरोपी बाइक पर भागते हुए सीसीटीवी कैमरा में हुए थे कैद, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO#Crime #15Augest #PetrolBomb@CP_INDORE @DGP_MP @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/h8OwtFGLFu
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2023
शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर फेंका था
तीनों ही आरोपी सबमर्सिबल की रिपेयरिंग का काम करते हैं। वही तीनों ही शराब पीने के आदी है। 15 अगस्त को उन्होंने एक शराब की खाली बोतल में पेट्रोल भरकर इस यात्रा पर फेंक दिया था। तीनों द्वारा इस घटना को क्यों किया। पुलिस इस मामले के लिए रिमांड लेकर आरोप से कड़ी पूछताछ कर रही है। वहीं उन्होंने 15 अगस्त को यह घटना क्यों की और क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक संरक्षण है। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर रिमांड के बाद ही कोई जानकारी प्रेस से साझा कर पाएगी
(इनपुट – हेमंत नागले)