
नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर डाउन हो गया। कई यूजर्स को अपने अकाउंट को लॉगिन करने में समस्या आ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात से ही ट्विटर यूजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स को ट्वीट करने पर पॉप-अप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था- आप डेली लिमिट पार कर चुके हैं।
कंपनी ने कहा- परेशानी के लिए हमें खेद है
कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि, हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहा हो। माइक्रोब्लॉगिंग साइट में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई है। परेशानी के लिए हमें खेद है। हमें इसकी जानकारी है और इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है।
Twitter may not be working as expected for some of you. Sorry for the trouble. We're aware and working to get this fixed.
— Twitter Support (@TwitterSupport) February 8, 2023
ट्विटर की सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू
जानकारी के मुताबितक, यूजर्स को ट्विटर पर ट्वीट करने, मैसेज करने और प्लेटफॉर्म पर नए अकाउंट्स को फॉलो करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह दिक्कत ऐसे वक्त पर आई, जब एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की है। जिसके तहत सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट पोस्ट कर पाएंगे।
29 दिसंबर 2022 को भी हुआ था डाउन
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर 29 दिसंबर 2022 को भी डाउन हुआ था। यूजर्स को लॉगिन करने पर एरर मैसेज आ रहा था। भारत में ट्विटर यूजर्स को वेबसाइट पर लॉगिन करने के समय कुछ इस तरह का मैसेज मिल रहा था। ”कुछ गलत हो गया, लेकिन चिंता न करें – यह आपकी गलती नहीं है। आइए फिर से प्रयास करें रिफ्रेश करने या लॉग आउट करने के विकल्पों के साथ।” ट्विटर का होमपेज यूआरएल https://twitter.com/logout/error पर रीडायरेक्ट हो रहा था।
11 दिसंबर को भी ट्विटर हुआ था डाउन
इससे पहले 11 दिसंबर 2022 को ट्विटर डाउन हुआ था। कई यूजर्स ने ट्विटर न चलने की जानकारी दी थी। कई यूजर्स ने दावा किया था कि वे अपनी टाइमलाइन भी रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं, जबकि कुछ के अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई दे रहे थे।
44 अरब डॉलर में किया था ट्विटर का अधिग्रहण
एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में हुई डील के बाद ट्विटर का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ ही सीएफओ और दो अन्य अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया था। ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क कंपनी में बड़े बदलाव करने में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Twitter Down: एक महीने में दूसरी बार ट्विटर हुआ डाउन, ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे यूजर्स; आ रहा ये मैसेज