
नई दिल्ली। ट्विटर ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को भारत में अपनी ब्लू सर्विस लॉन्च कर दी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एंड्रॉयड और IOS मोबाइल यूजर्स को हर महीने 900 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि वेब यूजर्स के लिए यह चार्ज कुछ कम होगा। इसके अलावा वेब यूजर्स के लिए एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान भी है, जो मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत
भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल यानी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को हर महीने 900 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपए प्रति माह रखी गई है। अगर वेब यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे डिस्काउंट मिलेगा। जिसके मुताबिक, यूजर को सालाना 7,800 की जगह 6,800 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि, एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है।
ट्विटर ने हाल ही में अमेरिका ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में ट्विटर ब्लू सर्विस की शुरुआत की है।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन में मिलेंगे ये फीचर्स
- ब्लू सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए 30 मिनट की टाइम लिमिट होगी।
- इसमें Bookmark Folders का ऑप्शन मिलेगा। आप किसी बुकमार्क को फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं। इससे आपके ट्वीट्स ज्यादा ऑर्गेनाइज होंगे। इससे आप अनलिमिटेड बुकमार्क या बुकमार्क फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं।
- टॉप आर्टिकल्स आपके नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स का शॉर्टकट है।
- यूजर्स को अनडू ट्वीट का ऑप्शन भी ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जा रहा है।
- यूजर्स 4000 वर्ड्स लिमिट तक के ट्वीट कर सकते हैं।
- 1080p या Full HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं। कंपनी आपको लंबे वीडियो पोस्ट करने का भी ऑप्शन देगी।
- यूजर्स प्रोफाइल फोटो के साथ NFT भी सेट कर सकते हैं।
- इसके अलावा, रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायोरिटी मिलेगी।
- सामान्य यूजर्स से 50% कम ऐड दिखेंगे और नए फीचर्स में भी प्रायोरिटी मिलेगी।
अनपेड वाले ब्लू टिक का क्या होगा?
जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक है या जिन लोगों ने बिना सब्सक्रिप्शन के ब्लू टिक ले रखा है। उन सभी का ब्लू टिक हट जाएगा, एलन मस्क पहले ही इसके बारे में बता चुके हैं। इस फीचर को पूरी तरह से जारी करने के बाद ही सबका अनपेड ब्लू टिक हटाया जाएगा। केवल सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक मिलेगा।
बता दें कि, ट्विटर पहले से ही कंपनी और सरकार को अलग कलर का टिक उपलब्ध करवा रही है। कंपनियों को गोल्डेन कलर का और सरकार या उससे संबंधित यूजर्स को ग्रे कलर का टिक दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Twitter Down: दुनिया के कई देशों में ट्विटर हुआ डाउन, यूजर्स को मिल रहा मैसेज- आप डेली लिमिट पार कर चुके हैं