अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ट्रंप ने जो बाइडेन की सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द की, खुफिया ब्रीफिंग पर भी रोक, पूर्व राष्ट्रपति की याददाश्त पर सवाल उठाए

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सिक्योरिटी क्लियरेंस (खुफिया जानकारी तक पहुंच) रद्द करने की घोषणा की है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि बाइडेन को अब गोपनीय जानकारी तक पहुंच बनाए रखने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि बाइडेन को दी जा रही दैनिक खुफिया ब्रीफिंग तुरंत प्रभाव से रोक दी जाएगी।

यह कदम ऐसे समय में आया है जब हाल ही में जस्टिस डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट में बाइडेन की याददाश्त को लेकर सवाल उठाए गए थे। रिपोर्ट में दावा किया गया कि बाइडेन महत्वपूर्ण घटनाओं को भूल जाते हैं और उनके मेमोरी लॉस की समस्या है। ट्रंप ने इसी आधार पर उन पर भरोसा न करने की बात कही और खुद को राष्ट्रीय सुरक्षा का संरक्षक बताया।

बाइडेन की याददाश्त पर क्यों उठ रहे हैं सवाल

फरवरी 2024 में आई “हूर रिपोर्ट” में खुलासा हुआ था कि जो बाइडेन अपनी याददाश्त खोने लगे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन अपने बेटे की मौत का साल और बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान हुई कई अहम घटनाओं को भूल चुके थे। हालांकि, बाइडेन ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था और इसे गलत बताया था।

ट्रंप ने इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को संवेदनशील जानकारी तक पहुंच देना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की हिफाजत करूंगा।”

ट्रंप ने बाइडेन पर किया पलटवार

ट्रंप ने इस फैसले को बाइडेन की 2021 में की गई कार्रवाई के जवाब में लिया गया कदम बताया। जब बाइडेन राष्ट्रपति बने थे, तब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दी थी।

क्या हुआ था 2021 में

बाइडेन ने इंटेलिजेंस कम्युनिटी को आदेश दिया था कि ट्रंप को खुफिया जानकारी तक पहुंच नहीं दी जाएगी। यह पहला मौका था जब किसी पूर्व राष्ट्रपति की सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द की गई थी। बाइडेन ने तर्क दिया था कि ट्रंप पर भरोसा नहीं किया जा सकता और उनके पास गोपनीय जानकारी होने का कोई मतलब नहीं है। अब ट्रंप ने उसी तर्क को दोहराते हुए बाइडेन की सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दी है।

क्या होता है सिक्योरिटी क्लियरेंस

अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने पद के आधार पर खुफिया जानकारी का स्वतः एक्सेस मिलता है, लेकिन पूर्व राष्ट्रपतियों को यह सुविधा मौजूदा राष्ट्रपति की अनुमति पर निर्भर करती है।

सिक्योरिटी क्लियरेंस से दुनिया में हो रही प्रमुख घटनाओं की जानकारी मिलती है। साथ ही, अमेरिकी हितों से जुड़े देशों की खुफिया रिपोर्ट, संभावित खतरे और सुरक्षा चुनौतियों को समझने का भी एक्सेस भी मिलता है। अब बाइडेन को यह सुविधा नहीं मिलेगी और उन्हें दैनिक खुफिया ब्रीफिंग से बाहर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Speech LIVE : PM मोदी बोले- दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है, जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उन्हें दिल्ली ने नकारा

संबंधित खबरें...

Back to top button