अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ट्रंप का बड़ा फैसला : मेक्सिको-कनाडा पर 25% टैरिफ लागू, चीन पर भी बढ़ाया शुल्क; कनाडा ने भी 25% जवाबी टैरिफ का किया ऐलान

वॉशिंगटन। आज से कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (3 मार्च) को मेक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही कहा था कि, यह नया शुल्क मंगलवार (4 मार्च) से प्रभावी होगा। इसके अलावा, चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर पहले से लगे 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। इस फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है और अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है।

कनाडा और मेक्सिको की कड़ी प्रतिक्रिया

ट्रंप के इस फैसले पर कनाडा और मेक्सिको ने कड़ा विरोध जताया है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि, उनकी सरकार इसका कड़ा जवाब देगी। उन्होंने ऐलान किया कि, कनाडा 155 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएगा, जिसमें 30 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क तुरंत लागू किया जाएगा। वहीं, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि, उनका देश इस टैरिफ के जवाब में पूरी तरह एकजुट है और जल्द ही प्रतिक्रिया देगा।

ट्रंप बोले- अब देरी की गुंजाइश नहीं

ट्रंप ने साफ कर दिया कि, अब टैरिफ टालने का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि, हमारे पड़ोसी देश अवैध इमिग्रेशन और ड्रग तस्करी पर कड़ा कदम उठाएं।” ट्रंप ने आरोप लगाया कि, मेक्सिको और कनाडा के रास्ते अमेरिका में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पहुंच रहे हैं, जिससे अमेरिकी नागरिकों को खतरा हो रहा है।

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट

ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। सोमवार दोपहर के कारोबार में S&P 500 इंडेक्स 2% तक गिर गया। निवेशकों को चिंता है कि, टैरिफ बढ़ने से व्यापार पर असर पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी। खासकर ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और कृषि क्षेत्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।

चीन पर भी बढ़ा टैरिफ

ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर भी टैरिफ बढ़ा दिया है। अब चीन से आयात पर 10% की जगह 20% टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कहा कि, यह कदम चीन को अवैध फेंटेनाइल तस्करी रोकने के लिए मजबूर करने के लिए उठाया गया है।

कूटनीतिक हल की कोशिशें जारी

कनाडा और मेक्सिको इस टैरिफ को रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास कर रहे हैं। कनाडा ने अमेरिकी प्रशासन को एक मजबूत सीमा सुरक्षा योजना प्रस्तुत की है, जबकि मेक्सिको ने अपनी सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड सैनिक तैनात किए हैं, ताकि अवैध प्रवास और ड्रग तस्करी को रोका जा सके।

क्या होगा असर?

टैरिफ बढ़ने से अमेरिका में कई उत्पाद महंगे हो सकते हैं। ऑटो सेक्टर, टेक्नोलॉजी और कृषि उद्योग पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि, यह टैरिफ वॉर अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के रिश्तों में तनाव बढ़ा सकता है।

नॉर्थ अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (NAFTA) पर संकट?

अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के बीच एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (NAFTA) है, जिसके तहत व्यापार पर टैरिफ नहीं लगाया जाता। ट्रंप के इस फैसले से यह समझौता खतरे में पड़ सकता है और तीनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में और तनाव बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का यू-टर्न…! कनाडा-मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला 1 महीने के लिए रोका

संबंधित खबरें...

Back to top button