ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

एएसपी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत

ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, पत्नी और बच्चे घायल

ग्वालियर। एएसपी की कार को देर रात एक ट्रक ने हाईवे पर टक्कर मार दी, इस हादसे में एएसपी के चालक की मौत हो गई। हादसा घाटीगांव थाना क्षेत्र में हुआ, जहां गाड़ी का टायर पंचर होने पर एएसपी का चालक टायर बदल रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर पीछे से आया और एएसपी की फॉर्च्यूनर कार को घसीटता ले गया। भिड़ंत के समय चालक सिपाही की दोनों वाहनों के बीच में दबने से मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया और पनिहार के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर पश्चिम सर्किल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र वर्धमान अपने परिवार के साथ बड़वानी स्थित ससुराल से लौट रहे थे। रात ढाई बजे के करीब उनकी गाड़ी घाटीगांव से क्रॉस हुई तभी वनखंडी मंदिर के सामने गाड़ी का पिछला पहिया पंचर हो गया, ऐसे में एएसपी और उनका चालक सिपाही अजय बास्कले टायर बदलकर वापस स्टेपनी कस रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कंटेनर आया और गाड़ी को टक्कर मारते हुए 70 फीट तक घसीटता ले गया।

हादसे में सिपाही अजय की मौके पर मौत हो गई, जबकि गाड़ी में बैठी एएसपी की पत्नी व बच्चे घायल हो गए। तभी एएसपी वर्धमान की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ट्रक जब्त कर लिया गया

एएसपी की गाड़ी को देर रात हाईवे पर एक कंटेनर ने टक्कर मारी है, हादसे में उनके चालक सिपाही की मौत हुई है। फिलहाल ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। -अरविंद सक्सेना, आईजी ग्वालियर जोन

संबंधित खबरें...

Back to top button