राष्ट्रीय

मनाली-लेह मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, 3 लोगों की मौत; 3 की हालत गंभीर

हिमाचल प्रदेश में मनाली-लेह मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केलंग से 42 किलोमीटर दूर दीपक ताल के पास एक ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के मंडी में दर्दनाक हादसा, घर में अचानक जा घुसा बेकाबू ट्रक; 3 की मौत, 1 घायल

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, (HP 72 8299) ट्रक जिंगजिंगबार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था। तभी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गया। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घायलों को सेना की एंबुलेंस में केलंग पहुंचाया गया, जबकि मारे गए लोगों के शव सेना के जवान, पुलिस व स्‍थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाले गए हैं।

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: कुल्लू में खाई में गिरी बस, 16 की मौत; PM मोदी और CM जयराम ठाकुर ने जताया दुख

मामले की जांच में जुटी पुलिस

लाहौल के एसपी मानव वर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दारचा से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button