क्रिकेटखेल

टी-20 विश्वकप के बाद इंडिया को मिल जाएगा नया कोच, रवि शास्त्री ने कॉन्ट्रैक्ट बढ़वाने से मना किया

नई दिल्ली। अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी-20 विश्वकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिल जाएगा। टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्वकप के बाद समाप्त होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि शास्त्री अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़वाना चाहते हैं। साथ ही बीसीसीआई ने भी टीम के लिए नए कोच की तलाश भी शुरू कर दी है।

कॉन्ट्रैक्ट बढ़वाने से इंकार किया

टीम के हेड कोच रवि शास्त्री अभी 59 साल के हो चुके हैं। यदि बीसीसीआई उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाता भी है तो भी वह कुछ महीनों ही टीम के कोच रहा पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने की पेशकश की थी। रवि शास्त्री ने हालांकि अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़वाने से इंकार कर दिया है।

विराट की पहली पसंद हैं शास्त्री

बता दें कि शास्त्री पिछले सात सालों से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 2014 में शास्त्री बतौर डायरेक्टर टीम इंडिया के साथ जुड़े थे। 2016 में हालांकि अनिल कुंबले के कोच बनने के बाद रवि शास्त्री को एक साल के लिए टीम इंडिया से दूर रहना पड़ा। विराट कोहली की पहली पसंद होने की वजह से 2017 में रवि शास्त्री की बतौर कोच टीम इंडिया में वापसी हुई। शास्त्री को पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। रवि शास्त्री के सानिध्य में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। यही कारण था कि शास्त्री के कॉन्ट्रैक्ट को टी-20 विश्वकप तक बढ़ा दिया गया।

कौन कोच की रेस में आगे

शास्त्री के बाद कोच बनने की रेस में राहुल द्रविड़ का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था। श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ के कोच की भूमिका निभाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई थी। लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई है कि द्रविड़ फिलहाल इंडिया का फुल टाइम कोच बनने के लिए तैयार नहीं हैं। टीम इंडिया को हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद नया कोच और टी-20 फॉर्मेट में नया कप्तान मिलना तय है।

संबंधित खबरें...

Back to top button