इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में दो स्कूली छात्रों पर चाकू से हमला, 3 दिन पहले मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था विवाद

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले निकले मुहर्रम के जुलूस का विवाद दो स्कूली छात्रों को भारी पड़ गया। दरअसल, छात्र जुलूस में अपना जश्न मनाते हुए जा रहे थे, तभी वहीं के रहने वाले कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा दो छात्रों के साथ कहासुनी हो गई। लेकिन, विवाद यहीं नहीं थमा… मंगलवार को दोनों स्कूली छात्र जब भी स्कूल जा रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें पुरानी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद गंभीर अवस्था में छात्रों को जिला अस्पताल ले जाया गया।

तीन दिन पहले की घटना

फरियादी शेरा शाह ने बताया कि घटना 3 दिन पूर्व की है, जब चंदन नगर इलाके से मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जहां पर परिवार के अन्य सदस्य भी इस जुलूस में शामिल हुए थे। शाह परिवार के दो बच्चों से वहीं के रहने वाले कुछ अज्ञात बदमाशों का विवाद हुआ था। विवाद के बाद मंगलवार को बदमाशों ने दोनों छात्रों पर चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। दोनों छात्रों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, फरियादियों द्वारा थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी

घटना को लेकर जांच अधिकारी कैलाश जाट ने कहा कि स्कूली छात्रों पर हमला करने के मामले में अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। हालांकि विवाद 3 दिन पहले का था, लेकिन बदमाशों ने मंगलवार दोपहर को चाकू से छात्रों पर हमला किया था।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक मामूली वीडियो बनाने की बात को लेकर जूनियर छात्र ने सीनियर छात्र को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भी स्कूल के छात्रों का यह विवाद सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर बार-बार सवाल रहे हैं। क्योंकि शहर में सरेराह चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और वायरल वीडियो में अक्सर पुलिस भी नजर आ रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- उज्जैन : टावर चौक पर धरने पर बैठीं कांग्रेस नेत्री नूरी खान, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग; कुछ लोगों ने की थी आपत्तिजनक नारेबाजी, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button