इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : दहेज के लिए बहू को सताया, परेशान होकर महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे मायके वाले ही करें अंतिम संस्कार 

हेमंत नागले, इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को ससुराल पक्ष ने इतना सताया की महिला ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस द्वारा पति और सास ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फांसी लगाकर की आत्महत्या

एसीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ 10 दिन पूर्व परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला प्रीति वर्मा निवासी नंदा नगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उसने लिखा था कि पूरी घटना का जिम्मेदार ससुराल पक्ष है। साथ ही कहा कि मेरा अंतिम संस्कार भी सिर्फ मेरे मायके वाले ही करें।

महिला ने लव मैरिज की थी

वहीं ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव और उसके सास-ससुर सहित ननंद पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। मृतिका का गौरव से प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन विवाह के 8 वर्ष बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के परिवार का आरोप है कि परिवार वाले कार के लिए उसे लगातार परेशान कर रहे थे। वहीं पूरे मामले में आरोपी पति गौरव, ससुर प्रेम नारायण सहित अमित वर्मा व रुचि वर्मा पर आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : गांधीनगर इलाके में पिकअप वाहन में भैंसों को भरकर ले गए चोर; घटना CCTV में कैद

संबंधित खबरें...

Back to top button