
विदिशा/लटेरी। मनचले लड़के से परेशान होकर नाबालिग युवती ने अपनी जान दे दी। मामला रविवार दोपहर 2 बजे का है जब नाबालिग लड़की निशा अपने घर पर ही पढ़ाई कर रही थी। मां अस्पताल गई और पिता अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। मनचले युवक से परेशान होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।
स्कूल जाते समय छेड़ता था युवक
परिजनों ने बताया की घर के पास में ही रहने वाले आमिर खान काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। स्कूल और कोचिंग जाते समय प्रतिदिन छेड़ता करता था। इसकी सूचना 2 महीने पहले भी लटेरी थाने में परिजनों ने दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की गई। इसके चलते रविवार को निशा कुशवाह ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। जब मां अस्पताल से घर लौटी तो निशा फंदे पर लटकी हुई थी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिरोंज चौराहे पर किया चक्काजाम
इस मामले में पुलिस ने आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की, इससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त था, जिसके चलते सिरोंज चौराहे पर चक्काजाम कर दिया और हजारों की संख्या में युवा इकट्ठा हो गए। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी एवं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए है। कुशवाहा समाज के कई युवा बजरंग दल सहित कई संगठनों के युवक इकट्ठा हो गए है। वहीं लटेरी पुलिस, मुरवास पुलिस, आनंदपुर पुलिस सहित कई थानों का बल लटेरी आ पहुंचा।
बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन
वहीं देर शाम तक लटेरी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन युवा आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग लगातार कर रहे हैं। हजारों युवाओं की भीड़ देख पुलिस भी हैरत में रह गई। वहीं हजारों वाहनों की लाइन दोनों तरफ लग गई। हजारों की संख्या युवा आरोपी के घर भी पहुंचे और बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं। इधर, परिजनों ने अभी तक लड़की का पीएम नहीं कराया है और बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
#विदिशा – लटेरी में #छेड़छाड़ से परेशान #स्कूली_छात्रा की #आत्महत्या का मामला, आरोपी #आमिर_खांन को किया #पुलिस ने #गिरफ्तार, आरोपी के घर पर #बुलडोजर चलाने की मांग, देखें PHOTO pic.twitter.com/Qs6BjGMMr7
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 30, 2023
(इनपुट- मोहन शर्मा लटेरी से)