
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्लेड अटैक से घायल महिला से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह शिवाजी नगर स्थित निवास जाकर मुलाकात की और स्वास्थ्य का हालचाल जाना। बता दें कि टीटी नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने सीमा सोलंकी पर ब्लेड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस मामले में सीएम ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
CM ने पुलिस कमिश्नर के साथ ली बैठक
महिला के चेहरे पर ब्लेड मारने की घटना को लेकर सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास पर पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में पुलिस ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी बादशाह बेग (38) और उसके साथी अजय उर्फ बिट्टी सिबदे (18) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों रोशनपुरा झुग्गी के रहने वाले हैं। तीसरे आरोपी निखिल को भी बाद में पकड़ा गया।
बैठक में भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर, पुलिस उपायुक्त सांईकृष्ण थोटा, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और ओएसडी योगेश चौधरी मौजूद रहे।
सीमा का साहस सराहनीय है : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि सीमा का साहस सराहनीय है। उसने बदमाशों की आपत्तिजनक हरकत पर हिम्मत से उनका मुकाबला किया। राज्य शासन द्वारा सीमा का उपचार करवाया जाएगा। सीएम ने कहा कि अन्याय का प्रतिकार करना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम है। इस नाते सीमा अन्य महिलाओं के लिए प्रेरक भी है। उसके बेटा और बेटी पढ़ते हैं और उनके सहयोग के लिए भी कलेक्टर भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
सीएम ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारियों को दिए गए हैं। सीएम ने सीमा के पति और अन्य परिजन से भी बातचीत की।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, टीटी नगर थाना क्षेत्र में 9 जून की रात 8 बजे सीमा सोलंकी अपने पति के साथ बाइक पर मार्केट गई हुई थीं। इस दौरान कुछ बदमाशों ने महिला पर अश्लील कमेंट किए। जिसका महिला ने विरोध किया तो उस पर बदमाशों ने चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। बता दें कि चेहरे से गले तक महिला को 118 टांके लगे हैं। आंख पर भी गंभीर चोट आई है।