जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

नर्मदा के लहरों के बीच तिरंगा यात्रा

जबलपुर। हर साल की तरह इस बार भी जबलपुर में बुधवार को उफनती नर्मदा नदी में 10 किलोमीटर तक अखंड भारत तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें बच्चों से लेकर दर्जनों युवा और बुजुर्ग भी शामिल हुए। यात्रा जिलहरी घाट से शुरू होकर तिलवारा घाट में समाप्त हुई। यात्रा में शामिल तैराकों का कहना है कि देश में अखंडता के लिए यात्रा निकाली जाती है।

  • 10 किमी तक नर्मदा में निकाली गई तिरंगा यात्रा।
  • 50से ज्यादा तैराक यात्रा में नारे लगाते हुए चल रहे थे।
  • 06साल की बच्ची ओजस्विनी ने भी यात्रा पूरी की।
  • 14साल से हर साल जबलपुर में निकाली जा रही यात्रा।

संबंधित खबरें...

Back to top button