भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Gas Tragedy: गैस त्रासदी की 37वीं बरसी पर बरकतउल्ला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, राज्यपाल मंगूभाई पटेल हुए शामिल

भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी की 37वीं बरसी पर शुक्रवार सुबह सेंट्रल लाइब्रेरी में श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें सभी धर्मगुरुओं ने धर्म ग्रंथों का पाठ किया और त्रासदी में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी सभा में शामिल हुए। बरकतउल्ला भवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल की मौजूदगी में सर्व-धर्म प्रार्थना सभा हुई। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थिति थे।

दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा के आखिर में राज्यमंत्री, मंत्री, धर्मगुरु समेत उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित

भोपाल गैस त्रासदी दिवस पर सरकार ने शहर में 3 दिसंबर शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

गैस पीड़ितों ने निकाली रैली

शहर में गैस पीड़ितों द्वारा भारत टॉकीज से यूनियन कार्बाइड तक रैली निकाली गई।

निराश्रित पेंशनर्स ने फूंका पुतला

निराश्रित पेंशनर्स द्वारा नीलम पार्क में dow chemical का पुतला दहन किया गया।

ये भी पढ़े: भोपाल गैस कांड की 37वीं बरसी: वो मनहूस रात…जब हजारों लोगों ने नींद में ही कह दिया अलविदा, दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी जिसने कई जिंदगियां कर दीं तबाह

संबंधित खबरें...

Back to top button