इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महू में आदिवासी महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इंदौर। शहर के किशनगंज इलाके में रहने वाली एक आदिवासी समाज की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा आदिवासी महिला को पहले बंधक बनाया गया, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या है मामला

जांच अधिकारी ने बताया कि, किशनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह खेत में काम करती थी, वहीं पास ही में रहने वाला आरोपी रंजीत भी काम करता था। उसने पहली बार उसके पति और बच्चों को मारने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया, बाद में आरोपी के साथ उसके साथियों द्वारा भी जबरदस्ती की गई।

आरोपियों ने जंगल में बनी एक झोपड़ी में आदिवासी महिला को बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। जब परिजनों द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में आरोपी रंजीत निवासी भगोरा, गुलाब सिंह निवासी घोड़ापुर राम सिंह माली के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : REEL बनाने की हदें भूल रहे लोग, इंदौर में निगम के कचरा वाहन में बैठकर रील बनाने का वीडियो आया सामने; ड्राइवर ने रील बनाने वालों के खिलाफ थाने में दे दिया आवेदन

संबंधित खबरें...

Back to top button