
इंदौर। शहर के किशनगंज इलाके में रहने वाली एक आदिवासी समाज की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा आदिवासी महिला को पहले बंधक बनाया गया, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
जांच अधिकारी ने बताया कि, किशनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह खेत में काम करती थी, वहीं पास ही में रहने वाला आरोपी रंजीत भी काम करता था। उसने पहली बार उसके पति और बच्चों को मारने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया, बाद में आरोपी के साथ उसके साथियों द्वारा भी जबरदस्ती की गई।
आरोपियों ने जंगल में बनी एक झोपड़ी में आदिवासी महिला को बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। जब परिजनों द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में आरोपी रंजीत निवासी भगोरा, गुलाब सिंह निवासी घोड़ापुर राम सिंह माली के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
#महू में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म : पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर घर से किया था अगवा, जंगल में बंधक बनाकर रखा। तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, #किशनगंज_थाना_क्षेत्र के भगोर ग्राम की घटना। #Mahu @MPPoliceDeptt @IndoreCollector #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6oF2iWxaNo
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 3, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)