
Donald Trump: वाशिंगटन डीसी में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी वहां मौजूद रहे। इन दोनों के साथ डिनर में कई बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, नेता और ट्रंप के कैबिनेट के नामित सदस्य मौजूद रहे।
पोज देते नजर आए ट्रिबेका डेवलपर्स के फाउंडर
डिनर के दौरान अंबानी परिवार भारतीय उद्यमियों के साथ नजर आया। इसमें एम3एम डेवलपर्स के एमडी (MD) पंकज बंसल और ट्रिबेका डेवलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता शामिल थे। कल्पेश मेहता भारत में ट्रंप टावर्स की स्थापना में एक अहम भागीदार हैं। डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मेहता को मुकेश और नीता अंबानी के साथ पोज देते हुए देखा जा रहा है।
इसके साथ इस डिनर में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के साथ मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग भी शामिल रहे।
कल्पेश मेहता ने शेयर की तस्वीरें
कल्पेश मेहता ने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘45वें और 47वें राष्ट्रपति के साथ इस शानदार उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस किया।’ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आए।
कैंडल लाइट डिनर में अंबानी परिवार को खास आमंत्रण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक रात पहले आयोजित ‘कैंडल लाइट डिनर’ में शामिल होने के लिए विशेष निमंत्रण मिला था। इस खास मौके पर ट्रंप के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी देखी गई।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद, अंबानी परिवार रिपब्लिकन मेगा-डोनर मिरियम एडेलसन और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा आयोजित ब्लैक-टाई रिसेप्शन में भी शामिल होगा। इस आयोजन में दुनियाभर के नेताओं और व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा होने की उम्मीद है।
One Comment