
प्रीति जैन- फेस्टिव सीजन में इस बार इंडियन एथनिक जैकेट स्टाइल में नजर आ रहे हैं, जिसे ब्रोकेड, बनारसी और वेलवेट जैकेट के रूप में डिजाइन किया जा रहा है। दुपट्टे की जगह इस बार स्कर्ट, फ्लेयर्ड पलाजो और क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग जैकेट नजर आ रहे हैं, जिससे इन्हें कैरी करना आसान होता है और लुक भी डिफरेंट मिलता है। वहीं, वेस्टर्न लुक वाले पैंट सूट को इंडियन एंब्रॉइडरी और सीक्वेंस वर्क से सजाकर एथनिक लुक दिया जा रहा है, ताकि यह फेस्टिव वाइब्स दें। जैकेट के कॉलर जरी-जरदोजी और फ्रेंच नॉट का वर्क किया जाता है। वहीं, कलर्स फेस्टिवल के मुताबिक फुशिया पिंक, बॉटल ग्रीन और रोजी पीच कलर रखे जाते हैं।
हॉट पिंक कलर में पैंट सूट
हॉट पिंक कलर पिछले दिनों करीना कपूर कई बार पहनें नजर आईं। इस बार इस कलर में काफी कलेक्शन देखा जा रहा है। हॉट पिंक बस्टियर के साथ पैंट सूट का यह स्टाइल काफी नया है, जिसमें जैकेट के ऊपर खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी की गई है। वहीं, रफल स्टाइल स्लीव्स व हार्ट शेप नेकलाइन वाला बस्टियर डिजाइन किया गया है। इस लुक के साथ मिनिमल ज्वेलरी खूबसूरत लगती है। साथ ही सेटल मेकअप लुक में इस स्टाइल को फॉलो किया जा सकता है।
साड़ी ड्रेप ड्रेस विद जैकेट
साड़ी स्टाइल ड्रेप ड्रेस पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी कई मौकों पर पहनें नजर आईं, जिससे रेडी-टू-वियर साड़ी को जैकेट के साथ नया लुक मिला। साड़ी को इस नए स्टाइल के साथ इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है।
सीक्वेंस वर्क क्रॉप टॉप ड्रेस
रोजी पीच कलर में सीक्वेंस वर्क क्रॉप टॉप पर किया गया है। साथ में मैचिंग जैकेट के साथ फ्लेयर्ड पलाजो है, जिसमें सीक्वेंस वर्क से सजा स्लिम बेल्ट लगाया गया है। फेस्टिव सीजन में यह स्टाइल भी गर्ल्स को पसंद आएगा, जो कि स्टोर्स पर आ चुका है।
टर्किश एम्ब्रॉइडरी और क्रेप फेब्रिक का चलन
फेस्टिवल फ्रेंच नॉट्स और टर्किश एम्ब्रॉइडरी के साथ इस बार जैकेट, स्कर्ट, पलाजो और क्रॉप टॉप डिजाइन किए जा रहे हैं। क्रॉप टॉप के ऊपर ब्रोकेड और बनारसी फेब्रिक के जैकेट इसे खास लुक देते हैं। वहीं, कॉरसेट डिजाइन जा रहे हैं, इसमें इटैलियन क्रेप और विल्सन क्रेप फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा ड्रेसेस के ऊपर बीड्स, कटदाना और मोतियों के साथ एम्ब्रॉइडरी की जा रही है, जिससे ड्रेसेस को इंडियन टच मिले। – विशाल तलरेजा, फैशन एक्सपर्ट
इस बार जैकेट स्टाइल ड्रेस साड़ी से लेकर सूट्स तक छाई हुई हैं। स्कर्ट-टॉप, रेडी-टू-वियर साड़ी और ड्रेप स्टाइल ड्रेसेस में शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की जैकेट दिख रही हैं। फ्लेयर्ड पलाजो-क्रॉप टॉप के साथ जैकेट लुक काफी नया है। इसके अलावा यह काफी ग्रेसफुल लुक देती हैं। – खुशबू पटेल, फैशन डिजाइनर