
मप्र के सतना जिले में शनिवार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक बुरी तरह झुलस गया है। मृतकों में दो युवतियां और एक युवक है। गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
धान की रोपाई कर रहे थे
जानकारी के मुताबिक, ये घटना नागौद थाना क्षेत्र के पतौरा गांव के ककरहा टोला की है। जहां शनिवार दोपहर ग्रामीण बच्चे गांव के एक किसान के खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इस दौरान जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। हादसे के बाद सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। सभी पतौरा गांव के ककरहा टोला के निवासी हैं।
हादसे में इनकी हुई मौत
बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 18 वर्षीय राजकरण कुशवाहा पिता सुरेश कुशवाहा, 19 वर्षीय अंजना उर्फ अंजू पिता गनपत यादव और 17 साल की प्राची यादव पिता रामनिवास यादव की मौत हो गई। जबकि, इस हादसे 19 वर्षीय कल्पना कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल सतना में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से किशोर समेत 2 की मौत, धान लगाने एवं मवेशी चराने गए थे दोनों