राष्ट्रीय

IAF Trainee Aircraft Crash: महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनी विमान क्रैश… बाल-बाल बची 22 साल की महिला पायलट; देखें VIDEO

महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनबाड़ी में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 22 साल की पायलट भावना राठौड़ घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विमान ने आज सुबह बारामती से भरी थी उड़ान

इस विमान ने आज सुबह बारामती से उड़ान भरी थी, जिसके बाद इंदापुर तालुक के कदबनवाड़ी इलाके में आते ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि जानकारी के मुताबिक विमान किसी तकनीकी खराबी के आने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में पायलट भाविका को हल्की चोटें आई हैं।

22 साल की महिला पायलट हुई जख्मी

पुणे डिस्ट्रिक्ट एसपी डॉ अभिनव देशमुख ने बताया कि यह ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट Carver Aviation कंपनी का है। कंपनी का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया है। कंपनी ने मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

बारामती में दी जाती है पायलटों को ट्रेनिंग

बता दें कि बारामती में कार्वर एविएशन के माध्यम से पायलटों को विमान प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में एक ट्रेनी पायलट ने आज सुबह बारामती से उड़ान भरी थी, जिसकी चालक एक महिला पायलट थी। विमान इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी इलाके में उतरा, लेकिन किन्हीं कारणों से यह विमान अचानक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button