
पूर्वी ईरान में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, जहां एक पैसेंजर ट्रेन डिरेल हो गई है। ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, बुधवार को पैसेंजर ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
कैसे और कहां हुआ हादसा?
ये रेल हादसा राजधानी तेहरान से लगभग 550 किलोमीटर (340 मील) दूर दक्षिण-पूर्व में बसे तबास शहर से कम से कम 30 मील की दूरी पर हुआ। जहां ट्रेन की सात में से चार बोगियां बेपटरी हो गईं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि ट्रेन एक खुदाई करने वाली मशीन से टकरा गई थी। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।
पहले भी हुए रेल हादसे
2016: एक ट्रेन हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
2004: सबसे खतरनाक रेल हादसा हुआ था, जिसमें 320 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 460 लोग घायल हुए थे। पेट्रोल, फर्टिलाइजर, सल्फर से भरी ट्रेन नेशाबुर शहर के पास हादसे का शिकार हो गई थी। जिसकी वजह से 5 गांव प्रभावित हुए थे।