ताजा खबरराष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में रेल हादसा अपडेट : 2 ट्रेनों की टक्कर, एक ट्रेन पटरी से उतरी, 6 की मौत की पुष्टि, 18 घायल, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम दो रेलगाड़ियों की टक्कर में 18 लोगों के घायल होने और 6 की मौत होने की पुष्टि हुई है। रेलवे अधिकारियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। ये हादसा अलमांडा और कंटाकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है। विजयनगरम की एसपी दीपिका ने अब तक 6 मौतों की  पुष्टि की है, हालांकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जान गंवाने वालों के निकटतम परिजनों के लिए PMNRF से ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 के मुआवज़े की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 08532 विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर और ट्रेनसंख्या 08504 विशाखापट्टनम-रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं।

बढ़ सकता है घायलों और मृतकों का आंकड़ा

एक अफसर ने बताया कि दुर्घटना में मौतों की संख्या बढ़ सकती है। दुर्घटना की जानकारी लगते ही मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है। इस हादसे की जानकारी स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को भी दे दी गई है और उनसे भी सहायता मांगी गई है।

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद दुर्घटना राहत गाड़ी और एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गईं हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था करने को भी कहा है।

रेल प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हावड़ा-चेन्नई मेन लाइन पर वाल्टेयर डिवीजन के अलमांडा और कंटाकापल्ले स्टेशनों के बीच ट्रेन दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

 

हादसे का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें….

https://twitter.com/psamachar1/status/1718660044026478778

ये भी पढ़ें- Kerala Blast Update : मृतकों की संख्या 2 हुई, 52 घायलों में से 6 गंभीर, एक आरोपी ने सरेंडर कर विस्फोट करना कबूला

संबंधित खबरें...

Back to top button