रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिला मुख्यालय के समीप एनएच 146 पर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मारते हुए चाय दुकान में जा घुसी। कार ने गुमठी पर चाय पी रहे लोगों को भी चपेट में ले लिया। कार 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है।
चाय पी रहे लोग भी आए चपेट में
जानकारी के अनुसार, कार सवार भोपाल से छतरपुर जा रहे थे। जबकि बाइक सवार रायसेन के निवासी थे जो समीप के वेयर हाऊस में हम्माली करते हे। तेज रफ्तार कार समीप बनी चाय दुकान में दुर्घटना के बाद घुस गई, जिसमें चाय दुकान में बैठे तीन लोग घायल हो गए। फिर 20 फीट की नीचे कार पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि घायलों के पैर धड़ से अलग हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया है।
ये भी पढ़ें- उमरिया में लोकायुक्त की कार्रवाई, महिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जानें पूरा मामला