
धार (मनावर)। सेमल्दा रोड पर सीएम राइज स्कूल के पास सोमवार एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मजदूरों से भरी एक ओवरलोड पिकअप वाहन पलट गई। इस हादसे में 37 मजदूर घायल हो गए, जिनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन में अधिकांश नाबालिग बच्चे सवार थे।
मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन ओवरलोड था और चालक ने एक मोड़ पर वाहन धीमा नहीं किया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल मजदूरों में 12 वर्षीय करण, 13 वर्षीय रितेश, सचिन, छोटू, 15 वर्षीय पूजा और राजेंद्र, 16 वर्षीय सारिका और 18 वर्षीय ज्योति की हालत गंभीर है। सभी को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ये हादसा सोमवार सुबह 9 बजे के करीब हुआ है।
प्रशासन की लापरवाही उजागर
मनावर क्षेत्र में प्रतिदिन मजदूरों को पिकअप वाहनों में ठूंस-ठूंसकर ले जाया जाता है। दुर्घटना के बाद थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, तहसीलदार कुणाल अवास्या और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जानने स्वास्थ्य केंद्र भी गए।
(इनपुट – कैलाश मुकाती)