
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की रात को यहां आएंगे। वे रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। उनके साथ कुछ उद्योगपति भी आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। यह समिट 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 15 हजार से ज्यादा निवेशक और कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे।
दुनिया के दिग्गज उद्योगपति समिट में होंगे शामिल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जीआईसी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। पीएम मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। कई केंद्रीय मंत्री भी जीआईसी में आएंगे। समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल आदि के शामिल होने की उम्मीद है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन चंद्रशेखरन, नोएल टाटा, अजीम प्रेमजी, आनंद महिंद्रा, सुनील भारती मित्तल आदि भी यहां आएंगे। इस समिट के लिए तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मेहमानों की खातिरदारी की व्यवस्था में जुटा एमपी टूरिज्म
- मानव संग्रहालय में टेक्सटाइल-ऑटो मोबिलिटी एक्सपो के लिए विशाल डोम बनाया जा रहा है।
- नगर निगम व लोक निर्माण विभाग ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट जीआईसी को देखते हुए शहर को संवारने में लगे हैं।
- मप्र टूरिज्म बोर्ड भी मेहमानों की खातिरदारी की व्यवस्था में जुटा हुआ है।
- पहले दिन ही ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा की समिट होगी। इसमें खासतौर पर मोहासा बाबई में बन रहे ऊर्जा पार्क को प्रोजेक्ट कर उसमें बड़ी कंपनियों से निवेश आमंत्रित किया जाएगा।
- डाटा सेंटर में निवेश के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
मालवा-निमाड़ सहित MP के व्यंजनों का जायका लेंगे मेहमान
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को खास बनाने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं। मेहमानों के खानपान को लेकर खासकर विशेष तैयारियां भी की गई हैं। इस समिट में कनाडा, जर्मनी, जापान, यूके, मलेशिया, मोरक्को सहित 30 देशों के निवेश एजेंसियां हिस्सा लेंगी। उनके स्वागत के लिए एमपी पर्यटन बोर्ड एक अनोखा और बहुआयामी मेन्यू तैयार कर रहा है, जिससे कि विदेशी और भारतीय मेहमानों को मध्य प्रदेश के स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन का जायका लेने का मौका मिले। इस दौरान मेहमान मालवा-निमाड़ सहित मध्य प्रदेश के व्यंजनों का जायका ले सकेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्देश्य
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश के माहौल को उजागर करना और राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम निवेशकों को राज्य सरकार की नीतियों, बुनियादी ढांचे और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में दुनिया भर के निवेशकों, उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों और नीति निर्माताओं के भाग लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सत्र और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।