चित्रकूट। नेशनल हाईवे पर बागरेही गांव के पास मंगलवार दोपहर को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। जनरथ बस और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार और बोलेरो में सवार थे। सभी प्रयागराज में अस्थि विसर्जन करके मध्य प्रदेश के पन्ना वापस लौट रहे थे।
5 लोगों ने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको प्रयागराज रेफर किया गया है। जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी। बोलेरो प्रयागराज से मध्य प्रदेश के पन्ना लौट रही थी। बताया जा रहा है कि 2 की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 2 की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं 1 ने रामनगर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं, 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
महिला समेत बच्चों की मौत
मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। बोलेरो में दो परिवार के लोग बैठे थे। मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसे में मरने वालों के नाम प्रताप पटेल (45), जगजीत कुशवाहा (52), आकाशी देवी, शरद पटेल (12) और रामबाई (35) है। प्रताप पटेल और शरद पिता-बेटे हैं। बताया जा रहा है, बोलेरो के ड्राइवर को नींद आने से ये हादसा हुआ है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बस और कार को कब्जे में ले लिया गया है।
बोलेरो का अगला हिस्सा बस में घुसा
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एक युवक ने बताया, ”बोलेरो कार जनरथ बस में सामने से जा घुसी। बोलेरो की स्पीड इतनी तेज थी कि अगला हिस्सा पूरी तरह से बस में घुस गया। बोलेरो में बीच वाली सीट पर बैठे लोग, उछल कर आगे वाली सीट पर गिरे और आगे इंजन और शीशे में फंस गए।
JCB से बोलेरो को पीछे खिंचवाया
बोलेरो कार जनरथ बस में सामने से जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। । बोलेरो में बीच वाली सीट पर बैठे लोग, उछल कर आगे वाली सीट पर गिरे और आगे इंजन और शीशे में फंस गए। आगे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए JCB बुलानी पड़ी। इसके बाद JCB से बोलेरो गाड़ी को पीछे खिंचवाया, तब आगे फंसे यात्रियों को निकाला गया।
ये भी पढ़ें- इंदौर : नवलखा बस स्टैंड पर बस में लगी आग, मची अफरातफरी, देखें VIDEO