
भिंड। मेहगांव नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा हाईवे पर ग्राम बहुआ के नजदीक हुआ। हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब पास मेहगांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित कैंटर ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया। इससे बाइक सवार दो पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी हुई है।
हादसों का कॉरिडोर बन गया है NH-79
भिंड जिले से होकर गुजरने वाला एनएच -79 हादसों की स़ड़क के रूप में भी जाना जाने लगा है। यहां पर लगातार होने वाले हादसों के चलते इस हाईवे का ये नाम पड़ गया है। इसकी सबसे अहम वजह है स्पीड पर नियंत्रण न होना। हालांकि यहां वाहनों की राफ्तार पर अंकुश लगाने को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन के साथ ही एनएचएआई के अफसरों से गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा शून्य ही रहा है।
यही वजह है कि आए दिन इस रोड पर हादसे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां बीते एक साल के दौरान ही यहां 12 बड़े और लगभग 100 छोटे रोड एक्सिडेंट हुए हैं।
#मेहगांव नेशनल हाईवे ग्राम #बहुआ के पास मेहगांव की तरफ से एक #मोटरसाइकिल पर 3 सवारी #ग्वालियर की तरफ जा रहे थे दो पुरुष एक महिला #अनियंत्रित_वाहन कैंटर के नीचे आने से तीनों की हुई #घटनास्थल पर #मौत पुलिस पहुंची मौके पर मृतकों को हॉस्पिटल लेकर पहुंची मौके पर मेहगांव धान मिल के… pic.twitter.com/10KyJvDknp
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 20, 2023