
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां व्यापार मेले में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि एक दर्जन से अधिक दुकानें इसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर 6 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
कैसे लगी आग ?
जानकारी के मुताबिक, खाना पकाने के सिलेंडर में लीकेज के कारण दुकान में आग भड़की है। आग लगने से व्यापारियों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद से दुकान संचालकों का बुरा हाल है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
#ग्वालियर: व्यापार मेले में लगी भीषण #आग, 1 दर्जन से अधिक दुकानें आग की चपेट में; लाखों रुपए का सामान जलकर खाक#GwaliorMela #Fire @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1ZMzo5mcGO
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 30, 2023