ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम से खजुराहो के पर्यटन को मिली रफ्तार

दिल्ली से आने वाली फ्लाइट फुल, इंडिगो -अलायंस एयर की शुरू होंगी उड़ानें

राजीव सोनी भोपाल। विश्व विरासत स्थल, नायाब स्थापत्य कला और चंदेलकालीन खूबसूरत प्राचीन मंदिरों के लिए मशहूर खजुराहो आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में एकाएक हुई बढ़ोतरी सभी को चौंका रही है। दिल्ली से आने वाली फ्लाइट अब हर दिन फुल चलने लगी है। वीकेंड पर खजुराहो की ट्रेनों में पैर रखने को जगह नहीं रहती। यही स्थिति सड़क मार्ग की हो गई है। अचानक हुए इस बदलाव के पीछे खजुराहो से 18 किमी दूर स्थित बागेश्वर धाम के युवा कथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता है। पर्यटकों को लुभाने के लिए जो काम सरकार का पूरा तंत्र नहीं कर पाया वह कमाल छोटे से गांव के युवा संत की लोकप्रियता ने कर दिया।

खजुराहो आकर बागेश्वर धाम का रास्ता पूछने वाले हजारों पर्यटक यहां हर दिन पहुंचने लगे हैं। मुंबईदि ल्ली जैसे महानगरों से भी हर दिन हवाई मार्ग से लोग यहां आ रहे हैं। दिल्ली-खजुराहो की 78 सीटर फ्लाइट में प्रतिदिन 95 प्रतिशत तक यात्री होते हैं। पहले यह संख्या 50 प्रतिशत थी। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के लिए इंडिगो की फ्लाइट दो महीने में शुरू करने की तैयारी है।

हर महीने पहुंचते हैं लगभग 25 लाख पर्यटक

बुंदेलखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता संजय नगाइच कहते हैं कि मंगलवार को यहां 4-5 लाख लोग आ जाते हैं। औसतन 10-12 हजार लोग रोज बागेश्वर में रहते हैं। महीने में 20-25 लाख लोग आ रहे हैं। दिल्ली-भोपाल से की ट्रेनों में वीकेंड के दौरान पैर रखने जगह नहीं मिलती। महामना एक्सप्रेस का तो गढ़ा गांव में अघोषित स्टापेज शुरू हो गया। चैन पुलिंग कर श्रद्धालु उतरने लगे हैं।

यात्री सुविधा पर फोकस

खजुराहो से हर दिन इंडिगो की फ्लाइट शुरू करने के लिए आज ही चर्चा हुई है। दो महीने में वाराणसी के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। मैंने दो दिन पहले ही यहां ज्वाइन किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, यात्री सुविधा और फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाना मेरी प्राथमिकता हैं। अलायंस एयर भी जल्दी ही खजुराहो में अपनी फ्लाइट्स शुरू करने की तैयारी में है। – संतोष सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर, खजुराहो

तीन शहरों से खजुराहो आएंगी वंदे भारत ट्रेन

ट्रेन और सड़क मार्ग का ट्रैफिक भी तेजी से बढ़ गया है। एयर इंडिया, इंडिगो और अलायंस एयर की उड़ान शुरू कराने के लिए मैं काफी दिनों से प्रयासरत हूं। मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। जल्दी ही उदयपुर, कोलकाता, मुंबई और वाराणसी के लिए उड़ाने शुरू होंगी। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली-खजुराहो की मंजूरी मिल गई है। अब भोपाल- इंदौर से भी यह ट्रेन खजुराहो तक लाएंगे।  – वीडी शर्मा, सांसद, खजुराहो

संबंधित खबरें...

Back to top button