अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

PAK के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार : तोशाखाना केस में कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, इमरान खान दोषी करार; 5 साल नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

लाहौर। इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना केस में 3 साल की सजा सुनाई है। सजा सुनाए जाने के बाद लाहौर की पुलिस ने जमान पार्क से PTI चेयरमैन को अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने इमरान पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। वहीं इमरान अब अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

क्या है तोशखाना मामला

तोशाखाना कैबिनेट का एक विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए बेशकीमती उपहारों को रखा जाता है। इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे। कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी बेशकीमती गिफ्ट मिले थे, जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा करा दिया था। बाद में इमरान खान ने तोशाखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया। उनकी सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को कानूनी अनुमति दी थी।

पूर्व प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग को बताया था कि, इन गिफ्ट्स को राज्य के खजाने से 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा गया था और इन्हें बेचकर उन्हें करीब 5.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से ज्यादा थी। वहीं पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले साल 21 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री को तोशाखाना मामले में झूठे बयान और गलत घोषणा करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।

अल-कादिर ट्रस्ट केस में हो चुके हैं गिरफ्तार?

इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। इमरान को 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमैट्रिक रूम से नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) के वारंट पर पैरामिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें बेल मिल गई थी। गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में समर्थकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 8 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।

यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। आरोप है कि इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया कराई थी। इसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उनकी गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली। बाद में रियाज और उनकी बेटी का ऑडियो भी लीक हुआ था। इसमें इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सामने आई थी।

ये भी पढ़ें- इमरान खान के काफिले की गाड़ी पलटी : तोशाखाना केस में पेशी के लिए इस्लामाबाद जा रहे थे, बोले- मुझे गिरफ्तार करने की साजिश

संबंधित खबरें...

Back to top button