क्रिकेटखेल

Suresh Raina Retirement : अब नहीं दिखेगा सुरेश रैना का जलवा… क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कही ये बात

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने करियर को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसकी जानकारी रैना ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल रहे थे। हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

रैना ने ट्वीट कर दी जानकारी

सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा – अपने देश और राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। ट्वीट में उन्होंने बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन, अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और उनकी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद किया है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL Asia Cup : भारत-श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, इन गलतियों से बचना चाहेगी टीम इंडिया

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल सकते हैं रैना

जानकारी के मुताबिक, सुरेश रैना अब विदेशी लीग में भी खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने यूपी क्रिकेट संघ से एनओसी ले ली है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी विदेशी लीगों में खेले हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश रैना इसी साल होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी खेलते नजर आ सकते हैं।

गाजियाबाद में प्रैक्टिस कर रहे हैं रैना

सुरेश रैना पिछले एक हफ्ते से गाजियाबाद के आरपीएल क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। बता दें कि ये सीरीज इसी साल 10 सितंबर से शुरू होने वाली है। हालांकि, रैना को प्रैक्टिस के दौरान कई बार आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में भी देखा गया है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button