ICC T20 विश्व कप में आज भारत अपना तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलने उतरेगा। भारत के लिए सेमीफाइनल की दौड़ काफी अब काफी मुश्किल नजर आ रही है। प्वाइंट्स टेबल में भी भारत काफी पीछे हैं। भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो मैच में उसे जीत मिली और एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली। फिलहाल, टीम इंडिया अपनी जीत का खाता खोलने मैदान में उतरेगी। दूसरे मैच की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी कई बदलाव हो सकते हैं।
टॉप ऑर्डर से काफी उम्मीदें
इसके पहले टीम इंडिया को टी-20 World cup के दोनों मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसका कारण काफी हद तक खराब बल्लेबाजी को माना गया। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पत्तों की तरह बिखर गया था, वहीं ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड खिलाफ भी देखने को मिला। दोनों मुकाबलों में ही टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और दोनों ही बार विपक्षी टीम को बड़ा लक्ष्य नहीं दे सकी। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत और अफगानिस्तान के बीच आज ICC T20 विश्व कप का 33वां मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। ये मुकाबला अबुधाबी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमिल, तेलुगु और कन्नड़ पर भी देख सकेंगे। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।
संभावित टीम 11
भारत- केएल राहुल, ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती/ रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान घनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक।