जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

पशुओं से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए जबलपुर-जयपुर एनएच-12 पर बनेगा पहला गो-ठान

मप्र गो संवर्धन बोर्ड ने गोवंश संरक्षण का तैयार किया खाका

जबलपुर। प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाइवे के किनारे गो-वंशों के लिए गोठान बनाए जाएंगे। मध्य प्रदेश का पहला गोठान (गायों को रखने की जगह) जबलपुर- भोपाल से जयपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-12 पर बनाया जाएगा। यह गोठान जबलपुर से भोपाल के बीच तैयार किया जाना है इसके लिए मध्य प्रदेश गो-सवंर्द्धन बोर्ड ने खाका भी तैयार कर लिया है। बोर्ड के मुताबिक गोठान गोशाला से अलग होंगे। ये गोठान हेलीपेडनुमा गोल होंगे और चारों तरफ से खुले होंगे। गोलाई आकार में लिए शेड के साथ गो-वंश के बैठने के लिए करीब एक एकड़ में इसे तैयार किया जाएगा। इसमें करीब 100 गोवंश के रुकने की व्यवस्था होगी और यह हाइवे के किनारे से सटे हुए जंगल की ओर बनाया जाएगा।

गडकरी ने लिखा सीएम को पत्र

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दतिया आए थे। यहां सड़क मार्ग से कार्यक्रम के लिए रवाना होते समय आवारा पशुओं का झुंड देखा था। इसके बाद उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर इन पशुओं के व्यवस्थापन करने को कहा। साथ ही सड़क हादसों को कम करने के लिए मदद की आवश्यकता करने के लिए भी कहा है।

ये है जबलपुर-भोपाल के बीच ब्लैक स्पॉट

जबलपुर से भोपाल जाने वाले एनएच-12 में बाडी-बरेली, चिकलौद, अब्दुलागंज क्षेत्र ब्लैक स्पॉट बन गया है। यहां पर सबसे ज्यादा अवारा पशु हाइवे में बैठे होते हैं। आए दिन एक से दो पशुओं की मौत यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों से टकराने से होती है। साथ ही कई बार यात्री वाहन भी हादसे का शिकार हो जाते हैं।

प्रदेश से गुजरने वाले एनएच- 12 जबलपुर से जयपुर के बीच पहला गोठान बनाया जाएगा। गोठान बनने से सड़क हादसों में कमी आएगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मदद के लिए आश्वासन दिया है। ग्राम स्तरीय गोठान करीब 1 एकड़ में तैयार होगा, जिसमें 100 गोवंश के बैठने की क्षमता होगी। – अखिलेश्वरानंद गिरि, अध्यक्ष, गो-संवर्द्धन बोर्ड कार्य परिषद

(इनपुट-हर्षित चौरसिया)

संबंधित खबरें...

Back to top button