
उज्जैन। शहर को नंबर वन बनाने और शहरवासियों में जागरुकता लाने के लिए शनिवार को सामूहिक श्रमदान किया गया, जिसमें शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
अधिकारी-कर्मचारी ने किया श्रमदान
स्वच्छता की श्रेणी में उज्जैन शहर को नंबर वन पर लाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उज्जैन नगर निगम अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया गया। जिसकी जानकारी देते हुएं उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल एवं निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
#उज्जैन : शहर को #स्वच्छता में नंबर वन बनाने और शहरवासियों में जागरुकता लाने के लिए निगम अधिकारी-कर्मचारी व समाजसेवी संस्थाओं ने सामूहिक श्रमदान किया।#Ujjain @SwachSurvekshan @collectorUJN #SwachhSurvekshan2023Ujjain @ujjainumc #SwachhSurvekshan2023MadhyaPradesh #MPNews… pic.twitter.com/8aaGKCrzgT
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 6, 2023
समाजसेवी संस्थाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
इस स्वच्छता अभियान में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। प्रेस के माध्यम से शहरवासियों से अपील की है कि अपने घर व प्रतिष्ठान के आसपास न तो खुद गंदगी फैलाएं न औरों को गंदगी फैलाने दें और जो वस्तु का रीसायकल हो सकता है, उनका उपयोग करें। ताकि, गंदगी कम हो और उनका दोबारा उपयोग किया जा सके।
(इनपुट – संदीप पांडला)