ताजा खबरभोपाल

गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को हौसला देने बुजुर्ग दोस्तों ने अस्पताल पहुंचकर वार्ड में किया डांस, भोपाल में दिखा मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म का रियल सीन

भोपाल। आपको फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का वह सीन तो याद होगा जिसमें गंभीर बीमारी से जूझ रहे आनंद भाई नाम के मरीज की हौसला अफजाई के लिए वार्ड में ही मनोरंजन और डांस का आयोजन किया जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी देखने को मिला। यहां कुछ बुजुर्ग e.n.t. डिपार्टमेंट में भर्ती अपने मित्र की हौसला अफजाई और उसके तनाव कम को करने के लिए डांस करने लगे। ईएनटी डिपार्टमेंट में बुजुर्गों द्वारा लोक गीतों पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बुजुर्ग डांस के साथ-साथ अपने मरीज मित्र की हौसला अफजाई भी करते रहे।

मानसिक तनाव कम करने के लिए पहुंचे दोस्त

भोपाल के पास के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग कान की गंभीर बीमारी के चलते लंबे समय से हमीदिया अस्पताल में एडमिट है। लंबे समय से एडमिट होने के चलते वे मानसिक रूप से तनाव में भी थे । यह बात जब उनके मित्रों और कुछ परिजनों को पता चली तो वह सभी अस्पताल आ गए। सभी मित्रों ने पहले तो हंसी मजाक कर मरीज का मन बहलाने की कोशिश की, बाद में तनाव कम करने और उनकी हौसला अफजाई के लिए वार्ड में जमकर डांस भी किया। उनके डांस को देखकर वहां भर्ती अन्य मरीज और परिजन भी ताली बजाने से खुद को रोक नहीं सके। इस दौरान किसी ने उनके डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग मरीज को खुश देखकर वार्ड में मौजूद लोगों ने भी इस पूरे मामले में हस्तक्षेप नहीं किया।

अवसाद को खत्म कर देते हैं ऐसे पल

इस मामले में मनोचिकित्सक डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी का कहना है कि कई बार लंबे समय तक अस्पताल में रहने से मरीज अवसाद का शिकार होने लगते हैं। ऐसे में उन्हें मानसिक रूप से ताकत देना बहुत जरूरी है। जब परिवार वाले या मित्र मरीज मरीज के साथ मरीज के साथ सकारात्मक बातें करते हैं तो मरीज भी खुश रहता है । कई शोध यह बताते हैं कि सकारात्मक सोच वाले मरीज अन्य मरीजों की तुलना में दवा और इलाज के प्रति बेहतर रिस्पांस देते हैं और जल्दी ठीक होते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button