
इंदौर। पुलिस ने दो साल से फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एक अनोखी तरकीब लगाई। आरोपी हलवाई था और दो सालों से शहर छोड़ राजस्थान भाग गया था। इसलिए पुलिस ने पहले इलाके में उसके साथियों के बीच एक बड़ी शादी के आयोजन की हवा फैलाई और हलवाई तक यह बात पहुंच गई। हलवाई को उसके दोस्तों ने जानकारी दी कि 1500 लोगों की बारात के लिए खाना बनाना है। बड़े ऑर्डर के लिए बहुत कारीगर लगेंगे।
आरोपी इस ऑर्डर की लालच में अपने गांव राजस्थान से इंदौर आया। पुलिस ने दो साल से फरार हलवाई को गिरफ्तार किया। आरोपी 2 साल पहले अपने मालिक की दुकान से काजू, बादाम, मीठे तेल और घी के डिब्बे चोरी कर के फरार हुआ था। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी रखा था।
पलिस ने आरोपी के लिए बिछाया जाल
थाना प्रभारी पंजक द्विवेदी के अनुसार, आरोपी ने दो साल पहले इस घटना को अंजाम दिया था, जब इलाके में रहने वाला जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता कालूराम मीणा इंदौर में हलवाई का काम करता था। आरोपी द्वारा 10 व 11 जुलाई 2021 को अपने ही मालिक शंकर शर्मा के गोदाम से काजू, बादाम, घी और मीठे तेल की चोरी कर राजस्थान फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी को दो साल से पुलिस खोज रही थी, लेकिन वो पुलिस गिरफ्त से दूर था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक जाल बिछाया और आरोपी उस जाल में फंस गया।
हलवाई था, इसलिए बताया 1500 बारातियों का बनाना है खाना
आरोपी जीतू पेशे से एक हलवाई था। वो इंदौर से फरार होने से पहले सिर्फ खाने के सामान की चोरी कर फरार हुआ था। आरोपी राजस्थान में जा छुपा था। पुलिस द्वारा उसके साथियों के बीच एक कहानी बनाई गई कि इलाके में एक शादी है, जिसमें 1500 बारातियों का खाना बनना है, जिसके लिए अच्छे कारीगर की जरूरत है। आरोपी तक जब यह बात उसके दोस्तों ने पहुंचाई, साथ ही उसे एडवांस भी मिल जाएगा। यह बात आरोपी को मालूम हुई तो वो राजस्थान से इंदौर आ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को बोला- लॉकडाउन ना लग जाए इसलिए सामना चुराया था
आरोपी जीतू ऊर्फ जितेन्द्र की गिरफ़्तारी की बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ कि तो उसने बताया कि दो लॉकडाउन के बाद उसे लगा कि यदि तीसरा लॉकडाउन लग गया तो उसके परिवार को खाने की दिक्कत न हो और इसलिए उसने गोडाउन से काजू, बादाम और घी सहित मिट्ठा तेल की चोरी की। दो साल से फरार होने के कारण उसे यह लगा की पुलिस इतना पुराना मामला अब भूल गई होंगी। इसलिए वो खाना बनाने की लालच में इंदौर आ गया।
(इनपुट – हेमंत नागले)