ताजा खबरराष्ट्रीय

Bomb Threat : तिरुपति के कई होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में ड्रग माफिया जाफर सादिक का जिक्र

अमरावती। फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को बम की धमकी मिली है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इनमें कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) की रात 10 बजे से 2 बजे तक अलग-अलग होटलों की तालाशी ली। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, ऐसे में यह धमकी एक अफवाह निकली। तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने घटना की पुष्टि की और लोगों को आश्वासन दिया कि धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है।

तीन निजी होटलों को मिली धमकी

तिरुपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास तीन निजी होटलों को ईमेल के जरिए धमकियां मिली थीं। जिसमें कथित तौर पर ड्रग माफिया जाफर सादिक का भी नाम लिया गया है। जिसे इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था- ‘TN CM शामिल’। पुलिस अब उस सोर्स का पता लगाने में जुटी है, जिससे ईमेल भेजा गया। तिरुपति में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आते हैं इसलिए यहां का होटल बिजनेस काफी अच्छा है।

एक दिन पहले 85 विमानों को मिली थी धमकी

बता दें कि पिछले कई महीनों से फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों को बम की धमकियां मिल रही हैं। एक दिन पहले ही यानी 24 अक्टूबर को 85 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें एअर इंडिया की 20, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा की 25 फ्लाइट्स शामिल थीं।

ये भी पढ़ें- धमकियों का सिलसिला जारी… 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, एअर इंडिया-विस्तारा, इंडिगो की 20-20 और अकासा की 25 फ्लाइट

संबंधित खबरें...

Back to top button