
तिरुपति। आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के आरोप अभी शांत भी नहीं हुए थे कि इसी बीच प्रसादम (लड्डू) में तंबाकू मिलने का दावा किया गया है। खम्मम जिले की डोंथु पद्मावती नामक महिला ने दावा किया है कि उन्हें लड्डू के अंदर कागज में लिपटा तंबाकू का टुकड़ा मिला। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को तिरुमाला मंदिर से लड्डू लेकर आई थीं। इसमें उन्हें यह संदिग्ध वस्तु मिली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है, जिसे तमाम मीडिया चैनल भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
ट्रस्ट ने इस आरोप को निराधार बताया
इन आरोपों के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने तुरंत बयान जारी कर आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। ट्रस्ट ने कहा कि लड्डू प्रसादम में तंबाकू मिलने के आरोप निराधार और निंदनीय हैं। TTD ने बताया कि लाखों श्रद्धालुओं के लिए लड्डू प्रसादम वैष्णव ब्राह्मण समाज द्वारा अत्यंत भक्ति भाव के साथ तैयार किए जाते हैं। इसके साथ ही, लड्डू निर्माण की प्रक्रिया पर लगातार सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाती है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी अनुचित वस्तु लड्डू में शामिल न होने पाए।
श्रद्धालु खुद कर सकते हैं अवलोकन
इस आरोप के बाद, ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि वे इन अफवाहों पर विश्वास न करें। यदि कोई शंका हो तो वे खुद आकर लड्डू बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।
मंदिर का किया गया था शुद्धिकरण
वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी होने के आरोप के बाद 23 सितंबर को मंदिर का शुद्धिकरण किया गया था। श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में महाशांति यज्ञ किया गया। इसके तहत सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चले पंचगव्य प्रोक्षण (शुद्धिकरण) अनुष्ठान में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अधिकारी और 20 पुजारी शामिल हुए। इस दौरान मंदिर की रसोई (जहां लड्डू और अन्नप्रसादम तैयार होता है), उसकी विशेष शुद्धि की गई।
महाशांति यज्ञ के बाद पुजारियों ने भक्तों से अपील की थी कि वे भगवान बालाजी के दर्शन के लिए बिना किसी चिंता के आएं और मंदिर के प्रसादम को लेकर किसी तरह की शंका न रखें।