
अमरावती। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी होने के आरोप ने देशभर में हलचल मचा दी है। इसी बीच, आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने रविवार यानी 22 सितंबर से 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा शुरू की है। पवन ने कहा कि हिंदू मंदिरों को अपवित्र किए जाने पर हमें चुप नहीं रहना चाहिए। अगर ऐसा मस्जिदों या चर्चों में होता तो देश में आक्रोश भड़क उठता।
पवन कल्याण की प्रायश्चित दीक्षा
22 सितंबर से पवन कल्याण ने उपवास शुरू किया और कहा कि उन्हें दुख है कि वे इस घोटाले के बारे में पहले नहीं जान सके। उन्होंने X लिखा, ‘तिरुमाला लड्डू प्रसादम को जगन रेड्डी सरकार की भ्रष्ट नीतियों ने अपवित्र कर दिया है। इस पाप को पहचानने में असमर्थता एक कलंक है।’ पवन ने आगे यह भी लिखा कि जब उन्होंने लड्डू में चर्बी की मिलावट की बात सुनी तो वे हैरान रह गए और अब वे इस बात के लिए खुद को दोषी मानते हैं।
जगन मोहन रेड्डी ने लिखा पीएम को पत्र
इस विवाद के जवाब में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की पवित्रता को बनाए रखने की अपील की। रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाया कि वे मंदिर की पवित्रता को कलंकित करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके झूठ के कारण करोड़ों हिंदू भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है।
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिकाएं
इस मामले पर हिंदू सेना समिति के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने SIT जांच की मांग की है। इसके अलावा, वकील सत्यम सिंह ने भी कोर्ट से इस धार्मिक अपमान पर जल्द कार्रवाई की अपील की है। दूसरी ओर, YSR कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें मौजूदा जज की निगरानी में मामले की जांच की मांग की गई है। मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होनी है।
CBI जांच की मांग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि लड्डू प्रसादम की जांच कराई जाएगी। वहीं, TDP, कांग्रेस और भाजपा ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है, हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक यह मामला जांच एजेंसी को नहीं सौंपा है।
ये भी पढ़ें- तिरुपति लड्डू कॉन्ट्रोवर्सी : विवाद पर किसने क्या बोला, पढ़िए वेद-पुराणों में क्या है प्रसाद का महत्व
ये भी पढ़ें- क्या है तिरुपति लड्डू विवाद : CM नायडू के बयान के बाद देशभर में गहराई राजनीति, जानें पूरा मामला