
भोपाल। जीवन में तमाम उतार चढ़ाव और परेशानिया आती हैं। कई लोग इन परेशानियों के आगे हार मान लेते हैं तो कई इनसे सीख लेकर आगे बढ़ते हैं। ऐसे ही व्यक्ति हैं जितेन्द्र कनारे… जीवन में आ रहे उतार-चढ़ाव और कई कामों में असफलता मिलने के बावजूद हार मानने की जगह इससे सबक लिया और चाय की दुकान खोल ली। यही नहीं जीवन के बुरे दौर मे आई परेशानियों को हमेशा जेहन में रहने के लिए दुकान का नाम परेशान चाय वाला रख लिया। जितेन्द्र बताते हैं कि इस नाम से उन्हें प्रेरणा मिलती है कि परेशनियों से डरना नहीं बल्कि उनका सामना कर आगे बढ़ना चाहिए। पैर में चोट के बाद छोड़ा काम : जीतेन्द्र की पत्नी सोनाली ने बताया कि जितेन्द्र इंदौर में मार्बल की दुकान पर ऑटो चलाने का काम करते थे। काम के दौरान पैर में चोट लग गई जिससे वह ऑटो नहीं चला पा रहे थे। इस दौरान वे प्रेग्नेंट भी थीं। जितेन्द्र पर खुद की परेशानी के साथ परिवार की जिम्मेदारी भी थी। ऐसे में काम की तलाश में वह आठ महीने पहले भोपाल शिफ्ट हो गए। यहां एक दुकान में काम किया लेकिन बात नहीं बनी और वह भी छोड़ना पड़ा। इन सबसे जितेन्द्र मानसिक रूप से टूटने लगा था। ऐसे में हमने चाय की दुकान खोलने का निर्णय लिया। हमने दुकान का नाम परेशान रखा ताकि लोगों को भी यह बता सकें कि परेशानियों का डट कर मुकाबला करना चाहिए।
#भोपाल : इनसे मिलिए, ये हैं मिस्टर "परेशान", जब कम नहीं हुईं तकलीफें तो दुकान का नाम ही रख लिया परेशान चाय वाला, टी स्टॉल का ये नाम बना चर्चा का विषय, देखें #Video#PeoplesUpdate #PareshanChaiwala #TeaShop #Bhopal pic.twitter.com/Tc00fl4kOI
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 14, 2023
(इनपुट- प्रवीण बाजपेयी)