ताजा खबरव्यापार जगत

TIME 100 AI List : सबसे प्रभावशाली लोगों में ‘झकास हीरो’ अनिल कपूर भी, जानें और किसको मिली जगह

टाइम मैगजीन ने 2024 के लिए दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है, जिसमें तीन भारतीयों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए शामिल किया गया है। इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, अभिनेता अनिल कपूर और इनफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी शामिल हैं। तीनों को ‘शेपर्स’ श्रेणी में शामिल किया गया है, जो एआई के क्षेत्र में अपने नेतृत्व और योगदान के लिए पहचाने जाते हैं।

इस कामयाबी पर एक्टर ने यूं जताई खुशी

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने टाइम मैगज़ीन की एआई में सबसे प्रभावशाली लोगों में जगह हासिल कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइम मैगजीन से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।

एक्टर अनिल कपूर ने टाइम मैगजीन के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “मैं खुद को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को आकार देने वाले विजनरी लोगों में पाता हूं, इसके लिए दिल से ढेर सारा शुक्रिया।” उन्होंने आगे लिखा, “टाइम मैगजीन की ओर से यह पहचान सिर्फ सम्मान ही नहीं है, बल्कि नई सोच और क्रिएटिविटी के पल को भी दिखाना है। इस कोशिश को पहचान देने के लिए टाइम मैगजीन का धन्यवाद!”

अश्विनी वैष्णव को भी मिली जगह

भारत ने जुलाई में ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें 2,000 से ज्यादा एआई विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भारत के अगले पांच साल में सेमीकंडक्टर मैन्युफैचरिंग करने वाले टॉप पांच देशों में शामिल होने के आसार हैं, जो आधुनिक AI प्रणालियों के लिए एक प्रमुख घटक है। भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इसमें यह भी कहा गया है कि वैष्णव को इन लक्ष्यों को हासिल करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

नीलेकणी इंफोसिस के सह-संस्थापक और एकस्टेप के सह-संस्थापक और चेयरमैन हैं। मैगजीन ने उनके बारे में लिखा है कि इंफोसिस के अरबपति को-फाउंडर नीलेकणी ने दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को विकसित करने में पंद्रह साल सरकार के भीतर और बाहर काम किया है, जिस वजह से उन्हें ‘भारत के बिल गेट्स’ जैसे उपनाम मिले हैं।

लिस्ट में 40 CEO और फाउंडर शामिल

बता दें कि टाइम मैगजीन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में 40 सीईओ, संस्थापक और सह-संस्थापक शामिल हैं, जिनमें मेटा के मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला और पेरप्लेक्सिटी के अरविंद श्रीनिवास शामिल हैं। एआई नाउ इंस्टीट्यूट की सह-कार्यकारी निदेशक अंबा काक, यूएस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी की निदेशक आरती प्रभाकर और कलेक्टिव इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट की सह-संस्थापक दिव्या सिद्धार्थ सूची की प्रमुख महिलाओं में शामिल हैं। सूची में एआई के अन्य भारतीय या भारतीय मूल के व्यक्तियों में अमेजन के प्रमुख वैज्ञानिक रोहित प्रसाद और एब्रिज के सह-संस्थापक और सीईओ शिव राव शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button