इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

केरल के नगर निगम कमिश्नर की हार्ट अटैक से मौत, 50 सदस्यों की टीम के साथ स्वच्छता का मॉडल देखने इंदौर दौरे पर आए थे

इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद इंदौर की स्वच्छता देखने के लिए देश के अलग-अलग जगहों से कई डेलीगेट्स लगातार इंदौर आते हैं। कुछ दिनों पहले 50 सदस्यों का एक दल केरल से इंदौर आया था, जो कि स्वच्छता को देखने और अपने प्रदेश में इसे कैसे लाया जाए इसके लिए इंदौर पहुंचा था। लेकिन, बुधवार सुबह डेलीगेट्स में एक केरल के निगम कमिश्नर की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई। जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना मिलने के बाद इंदौर नगर निगम के कई अधिकारी और निगम कमिश्नर भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने केरल जिले से संपर्क कर मृतक की जानकारी ली। वहीं, शव को दोपहर तक नगर निगम द्वारा एक विशेष विमान से केरल भेजा जाएगा।

अचानक बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार, कनाड़िया थाना क्षेत्र की एक होटल में पूरा 50 सदस्यों का दल रुका हुआ था। जहां पर केरल के निगम कमिश्नर संजीत कुमार उम्र 47 साल डेलीगेट्स के साथ आए थे। बुधवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेड पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। उनके साथियों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हार्ट अटैक से हुई मौत

डॉक्टर का कहना था कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई है, वहीं सूचना के बाद नगर निगम के आला अधिकारी और निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह भी अस्पताल पहुंची और डेलीगेट्स से लगातार चर्चा करने के बाद केरल के जिस जिले के मृतक बताए जा रहे हैं वहां उनके शव को विशेष विमान द्वारा दोपहर तक भेजा जाएगा।

https://x.com/psamachar1/status/1714548738658582703?t=0TK844oN6OJIxMkFfB0fDw&s=08

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, गर्भपात भी करवाया; आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button