
मंडला। जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली जोन स्थित चिमटा कैंप के राजा कछार क्षेत्र में एक बाघिन का शव मिला। 13 वर्षीय मृत बाघिन की पहचान टी-58 (जिला लाइन फीमेल) के रूप में हुई है। पार्क प्रबंधन को बाघिन का शव गिद्ध गणना के दौरान मिला। शव मिलने से वन विभाग और पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
आपसी संघर्ष से मौत की आशंका
प्राथमिक जांच में बाघिन की मौत का कारण दो बाघों के बीच आपसी संघर्ष माना जा रहा है। शव तीन से चार दिन पुराना था और बाघिन के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि, शव से कोई अंग गायब नहीं था, जिससे शिकार या मानव हस्तक्षेप की आशंका खारिज कर दी गई है।
जिला लाइन फीमेल के नाम से थी मशहूर
टी-58 बाघिन को “जिला लाइन फीमेल” नाम इसलिए दिया गया था, क्योंकि वह पहली बार मंडला-बालाघाट जिले की सीमा क्षेत्र में देखी गई थी। अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी यह बाघिन क्षेत्र में अक्सर देखी जाती थी।
कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की गाइडलाइन के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाघिन के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें- 12 साल बाद इंदौर आश्रम में पहुंचा आसाराम, 2013 में राजस्थान पुलिस ने यहीं से किया था गिरफ्तार, गेट पर अनुयायी जुटे
One Comment