
उमरिया। देश में सबसे ज्यादा बाघ होने की वजह से मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट दर्जा मिला है। प्रदेश के टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही बाघों की मौतों के चलते टाइगर स्टेट संकट में नजर आ रहा है। इसी बीच विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघिन की मौत हो गई है। घटना पार्क के पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहठा बीट के जंगल की है। जहां मादा बाघिन का शव संदिग्ध हालात में मिला है।
शरीर में मिले घाव के निशान
मिली जानकारी के अनुसार मानसून गश्ती के दौरान पैदल पेट्रोलिंग टीम ने शव देखकर प्रबंधन को इसकी सूचना दी। प्रथम दृष्टया बाघिन का शव का तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। बाघिन के शरीर में घाव के निशान मिले हैं। ऐसे में आपसी संघर्ष के बाद मौत की आशंका जताई जा रही है।
पोस्टमार्टम के बाद किया अंतिम संस्कार
इधर, सूचना के बाद पार्क प्रबंधन के उच्च अधिकारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पंहुचे। जांच के बाद मृत बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया। बता दें एक माह के भीतर बांधवगढ़ में तीन बाघों की मौत हो चुकी है, जिसमे दो बाघिन और एक बाघ शामिल है।
#उमरिया : #बांधवगढ_टाइगर_रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत, माह भर के भीतर तीसरे बाघ की मौत, प्रबंधन में हड़कंप, मादा बाघ की मौत की जांच जारी, देखें #PHOTO #BandhavgarhTigerReserve #Tiger #Umaria #BandhavgarhNationalPark #MPNews #PeoplesUpdate @minforestmp @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/mOtFqQTKiB
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 10, 2023